26 april 2019 current affairs | dainik jagaran

*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 26अप्रैल 2019*


•    बॉलीवुड की जिस ऐक्ट्रेस को दूसरी बार 'दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर इमर्जिंग टैलेंट ऑफ द इयर' से नवाज़ा गया है- आहना कुमरा

•    पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कजाख्स्तान के पहलवान को 12-7 से हराकर जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक
26 april 2019 current affairs | dainik jagaran
Bajrang punia

•    ईरान और जिस देश ने संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल की स्थापना करने का निर्णय लिया है- पाकिस्तान

•    वह देश जिससे आयात होने वाले चोकलेट, दूध और इसके उत्पादों के आयात पर रोक को अनिश्चितकाल के लिये बढ़ा दिया गया है- चीन

•    केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जितने किस्तों में 10,500 करोड़ रुपये जारी किए- दो

•    वह तिथि जिस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है – 24 अप्रैल

•    भारत में हुई वह दुर्घटना जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 20वीं शताब्दी के "प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाओं" में से एक माना है - भोपाल गैस त्रासदी

•    हाल ही में चर्चा में रहा माउंट अगुंग इस देश का एक सक्रिय ज्वालामुखी है – इंडोनेशिया

•    सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बिल्किस बानो को गुजरात सरकार द्वारा इतना मुआवजा दिए जाने के लिए आदेश दिया है – 50 लाख रुपये

•    वह देश जिसने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने पर रामायण पर आधारित डाक टिकट जारी की – इंडोनेशिया

🦟 *'विश्व मलेरिया दिवस'; लॉन्च हुआ दुनिया का पहला मलेरिया वैक्सीन*
K. R. Choudhary

 25 अप्रैल को दुनियाभर में 'विश्व मलेरिया दिवस' मनाया जाता है. वैसे तो मलेरिया आमतौर पर बारिश के मौसम में जुलाई से नवंबर के बीच ज्यादा फैलता है. मलेरिया मादा 'ऐनाफिलीज' मच्छर के काटने से होता है जो गंदे पानी में पनपते हैं. ये मच्छर आमतौर पर सूर्यास्त के बाद रात में ही ज्यादा काटते हैं.

मलेरिया में हर व्यक्ति की बॉडी कैसे रिऐक्ट करेगी इसका लेवल अलग-अलग होता है. अगर किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत है तो हो सकता है मलेरिया का मच्छर काटने के बाद भी उसे कुछ न हो. लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति के लिए यही मलेरिया जानलेवा भी साबित हो सकता है.

 कुछ केसेज में मलेरिया अंदर ही अंदर बढ़ता रहता है. ऐसे में बुखार ज्यादा ना होकर कमजोरी होने लगती है और एक स्टेज पर पेशंट को हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, जिससे वह ऐनमिक हो जाता है.

 *भारत में मलेरिया!*
● भारत में हर साल लगभग 18 लाख लोग मलेरिया से जूझते हैं.
● पूरी दुनिया में मलेरिया के 80% केस भारत, इथियोपिया, पाकिस्तान और इंडोनेशिया के होते हैं.
● उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और मेघालय जैसे राज्यों में मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं.

 *मौत के आंकड़ों में आयी कमी*
● 2014 में देशभर में मलेरिया के 11 लाख 2 हजार 205 मामले सामने आए थे, 2016 में 10 लाख 5 हजार 905 और 2015 में यह संख्या फिर बढ़कर 11 लाख 69 हजार 261 हो गए.
● भारत में साल 2014 में मलेरिया से 562 मौत हुई तो साल 2015 में 384 और 2016 में 242 मौतें हुईं.

 *मलेरिया के लक्षण*
● आमतौर पर एक दिन छोड़कर बुखार आता है और मरीज को बुखार के साथ ठंड भी लगती है.
● अचानक ठंड के साथ तेज बुखार और फिर गर्मी के साथ तेज बुखार.
● पसीने के साथ बुखार कम होना और कमजोरी महसूस होना.
● एक, दो या तीन दिन बाद बुखार आते रहना.

👉🏻 *मलेरिया से बचाव*
● ब्लड टेस्ट कराएं और डॉक्टर की राय से ही कोई दवा लें.
● अगर दवा की पूरी डोज नहीं लेंगे तो मलेरिया दोबारा होने की आशंका रहती है.
● इसका पक्का इलाज है, ऐसे में अगर बुखार कम न हो तो डॉक्टर को दिखाएं.

 *लॉन्च हुआ दुनिया का पहला मलेरिया वैक्सीन*

● अफ्रीकी देश मलावा में मंगलवार के दिन दुनिया का पहला मलेरिया वैक्सीन लॉन्च किया गया. यह पांच महीने से लेकर 2 साल के बच्चों तक के लिए हैं. इस वैक्सीन को बनाने में 30 साल लगे हैं.

● विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा, "'RTS,S' एकमात्र वैक्सीन है जिसने दिखाया है कि वह बच्चों में मलेरिया को कम कर सकता है. आगामी कुछ हफ्तों में घाना व केन्या में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा."

● यह टीका बच्चों के प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत करेगा जिससे मलेरिया के परजीवी का उन पर घातक असर नहीं होगा.

*_विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को विश्वभर में मनाया गया_*
👇👇👇

_विश्व मलेरिया दिवस पूरे विश्व में 25 अप्रैल 2019 को मनाया गया. इस दिवस को 'मलेरिया' जैसी गम्भीर बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मनाया जाता है._

_इस दिवस का मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूक और उनकी जान की रक्षा करना है. यह दिवस मलेरिया निवारण और नियंत्रण के लिए सतत निवेश और राजनीतिक प्रतिबद्धता की आवश्यकता रेखांकित करने के लिए मनाया गया._


*_विश्व मलेरिया दिवस की थीम:_*

_विश्व मलेरिया दिवस एक विशेष विषय पर केंद्रित होता है. इस साल 2019 में विश्व मलेरिया दिवस की थीम “जीरो मलेरिया स्टार्ट्स विथ मी (Zero malaria starts with me)” है. इसका मतलब है कि मलेरिया को खत्म करने के लिए सभी व्यक्तियों को अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए और इसकी शुरुआत वो अपने से करें. यानी पहले अपने आसपास इस बीमारी के खतरे को कम करके आगे बढ़े._


*_मलेरिया दिवस क्यों मनाया जाता है?_*

_प्रत्येक साल विश्व मलेरिया दिवस मनाने का उद्देश्य मलेरिया को नियंत्रित करने के विश्वव्यापी प्रयासों को मान्यता देता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, कुल 106 देशों में 3.3 बिलियन लोगों को मलेरिया का खतरा है. एशिया, लैटिन अमेरिका और कुछ हद तक मध्य पूर्व के साथ-साथ यूरोप के कुछ हिस्से भी इस जानलेवा बीमारी से प्रभावित हैं._


*_पहली बार विश्व मलेरिया दिवस:_*

_पहली बार 'विश्व मलेरिया दिवस' 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था. यूनिसेफ़ द्वारा इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे ख़तरनाक रोग पर जनता का ध्यान केंद्रित करना था, जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं._

*_मलेरिया को 2030 तक खत्म करने की तैयारी:_*

_भारत ने साल 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा है. जबकि साल 2027 तक पूरे देश को मलेरिया मुक्त बनाया जाएगा. इसके लिए शासन स्तर पर कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं._

*_सबसे ज्यादा मलेरिया रोगी नाइजीरिया में:_*

_अफ्रीकी देश नाइजीरिया में मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. विश्व की 27 फीसदी मलेरिया पीड़ित लोग नाइजीरिया में रहते हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर अफ्रीका का ही कांगो गणराज्य काबिज है. यहां वैश्विक आंकड़ों की 10 फीसदी मलेरिया पीड़ित आबादी है. जबकि तीसरे स्थान पर छह फीसदी आबादी के साथ भारत काबिज है. चौथे स्थान पर चार फीसदी मरीजों के साथ मोजांबिक और चार फीसदी के साथ घाना है._


*_विश्व मलेरिया दिवस के बारे में:_*

_विश्व मलेरिया दिवस वर्ष 2007 में विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राष्ट्रों द्वारा शुरू किया गया था. यह दिवस प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मलेरिया से सर्वाधिक प्रभावित शीर्ष पांच देश नाइजीरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणतंत्र, मोजाम्बिक, बर्किना फासो और सियरा लियोन हैं._


*_मलेरिया क्या है?_*

_मलेरिया एक मच्छरजन्य प्लासमोडियम परजीवी से उत्पन्न रोग है, जो रक्त-कोशिकाओं को संक्रमित करता है. मलेरिया सबसे प्रचलित संक्रामक रोगों में से एक है तथा भंयकर जन स्वास्थ्य समस्या है. मलेरिया सबसे अधिक मच्छर के काटने से फैलता है. जिस व्यक्ति को मलेरिया होता है, उसे काटने से मच्छर संक्रमित हो जाता है. जब यह मच्छर आपको भविष्य में काटता है, तो यह आपके लिए मलेरिया परजीवी को प्रसारित करने की प्रवृत्ति रखता है._


_मलेरिया के परजीवी का वाहक मादा एनोफ़िलेज़ (Anopheles) मच्छर है. इसका इलाज और रोकथाम की जा सकती है. मलेरिया के आम लक्षण बुखार, ठंड लगना, उल्टी होना, मिचली, बदन-दर्द, सिर-दर्द, खाँसी और दस्त है._

करेंट अफेयर्स: 25 April 2019


1. 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश भर में टिकटॉक पर अंतरिम बैन लगाने से जुड़ा फैसला सुनाया था की अब नए उसेर्स यूजर्स डाउनलोड नहीं कर सकते परन्तु अब मद्रास HC की मदुरै बेंच ने इस पर लगा ‘बैन’ हटाया|,

2. ABSOLUTE (ADJECTIVE): (अपरिमित) शब्द का सही Antonyms शब्द infinite, unlimited हैं|,

3. रिजर्व बैंक द्वारा 24 अप्रैल 2019 को जारी एक वक्तव्य में कहा कि केन्द्रीय बैंक ने एनएचबी में अपनी पूरी हिस्सेदारी 19 मार्च को और नाबार्ड की हिस्सेदारी 26 फरवरी को सरकार को बेच दी ‘‘इसके साथ ही इन दोनों वित्तीय संस्थानों में सरकार की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत हो गई।’’,

4. झूलन गोस्वामी भारतीय महिला टीम की स्टार तेज गेंदबाज हैं जिनको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार, कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब द्वारा सम्मानित किया जायेगा|,

5. फ्लिपकार्ट एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जिसने हैदराबाद में अपने डेटा सेंटर की शुरुआत की यह शुरुआत फ्लिपकार्ट ने अपने तकनीकी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए तेलंगाना में निवेश की घोषणा की, यह देश में फ्लिपकार्ट का दूसरा और तेलंगाना में पहला डेटा सेंटर है।,

6. एस मुथैया एक लेखक-पत्रकार थे जिनका निधन 89 वर्ष की आयु में हुआ है|,

7. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की – इसके तहत उर्जा, जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनो मिलकर काम करेंगे|,

8. भारत और अमेरिका की नौसेना ने हिंद महासागर में संयुक्त युद्धाभ्यास किया, यह पनडुब्बी रोधी युद्धाभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सक्रियता के मद्देनजर आयोजित किया गया।,

9.  इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा जारी कैंसर प्रिपेरेडनेस इंडेक्स (आईसीपी) में भारत 28 देशों में 19 वें स्थान पर है|,

10.  PREPONDERATE (VERB) (प्रभुत्व रखना) शब्द का सही Antonyms शब्द follow, lose हैं|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Science Important Question

5 April 2023 Current Affairs