संदेश

General Knowledge लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Art and Culture Of Rajasthan

राजस्थान की कला एवं संस्कृति के प्रश्नों का संग्रह।  1 प्रकृति प्रेमी कौनसे लोकदेवता को कहा जाता है ? तल्लीनाथ।  2 राजस्थान का वाल्मीकि किसे कहा जाता है ? संत हरिसिंह सांखला।  3 बूढातीत का सूर्य मंदिर किस जिले में स्थित हैं ? कोटा। 4 एक थंबिया महल किस झील के किनारे स्थित हैं ? गैब सागर झील (डूंगरपुर)। 5 सुवर्ण गिरी (जालैर) दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित हैं ? सुकङी नदी। 6 हस्तकलाओं का तीर्थ कौनसे जिले को कहा जाता है ? जयपुर।  7 भील जनजाति का गवरी नृत्य कितने दिन तक चलता है ? 40 दिन तक। 8 हालरो नामक आभूषण कहां पर पहना जाता है ? गला। 9 चन्दरभागा मेला किस जिले में आयोजित होता है ? झालावाड़। 10 चांदनी रात की संगोष्ठी ग्रंथ के चित्रकार कौन थे ? अमरचंद। 11 किस देवी को मधुमक्खियों की देवी कहा जाता है ? जीणमाता। 12 बीजा व माला किस जनजाति की दो उपजातियाँ है ? साँसी। 13 बेटी की विदाई पर घर की स्त्रियों द्वारा मन हल्का करने के लिए कौन-सा गीत गाये जाते है ? ओल्यू। 14 दशहरे के अवसर पर पहनी जानी वाली पगङी का नाम क्या है ? मदील। 15 किस त्योहार को काली गाय और काले तिलों का दा...

General Knowledge

राजस्थान का सामान्य ज्ञान की प्रश्नोंतरी।  1 जयनारायण व्यास को कौनसे दुर्ग में बंदी बनाकर रखा गया था ? सुवर्ण गिरी (जालौर)दुर्ग। 2 सिसोदिया वंश का संस्थापक कौन था ? राणा हम्मीर।  3 कैलादेवी किस वंश की कुलदेवी है ? यादव वंश। 4 राजस्थान में ज्वेल ऑफ द ईस्टर के नाम से प्रसिद्ध कौन है ? हनुवन्त सिंह।  5 राजस्थान में कनक सागर झील किस नदी के तट पर स्थित है ? बनास नदी। 6 गरासिया जनजाति द्वारा व्यक्ति की मृत्यु पर बनाया गया स्मारक क्या कहलाता है ? हुर्रे।  7 राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति किस अनुच्छेद द्वारा करता है ? अनुच्छेद 155 । 8 राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोशाक को मान्यता मिली है ? जोधपुरी कोट/ जोधपुर कोट। 9 गुरु-शिष्य की मिट्टी की मूर्ति कहां से प्राप्त हुई।  रंगमहल से। 10 महाराणा प्रताप की पत्नी का नाम क्या था ? अजबदे पंवार सहित कुल 11 पत्नियां थी।