*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 26अप्रैल 2019* • बॉलीवुड की जिस ऐक्ट्रेस को दूसरी बार 'दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर इमर्जिंग टैलेंट ऑफ द इयर' से नवाज़ा गया है- आहना कुमरा • पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कजाख्स्तान के पहलवान को 12-7 से हराकर जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक Bajrang punia • ईरान और जिस देश ने संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल की स्थापना करने का निर्णय लिया है- पाकिस्तान • वह देश जिससे आयात होने वाले चोकलेट, दूध और इसके उत्पादों के आयात पर रोक को अनिश्चितकाल के लिये बढ़ा दिया गया है- चीन • केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जितने किस्तों में 10,500 करोड़ रुपये जारी किए- दो • वह तिथि जिस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है – 24 अप्रैल • भारत में हुई वह दुर्घटना जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 20वीं शताब्दी के "प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाओं" में से एक माना है - भोपाल गैस त्रासदी • हाल ही में चर्चा में र...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know