👇 विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 👇 1. शरीर का तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट 2. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206 3. खोपड़ी में अस्थियां : → 28 4. कशेरुकाओ की संख्या : →33 5. पसलियों की संख्या : →24 6. गर्दन में कशेरुकाएं : →7 7. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन 8. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : →1 से 3 दिन 9. श्वसन गति : →16 बार प्रति मिनिट 10. हृदय गति : →72 बार प्रति मिनिट 11. दंत सूत्र : → 2:1:2:3 12. रक्तदाव : →120/80 13. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम 14. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम 15. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़
*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 26अप्रैल 2019* • बॉलीवुड की जिस ऐक्ट्रेस को दूसरी बार 'दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर इमर्जिंग टैलेंट ऑफ द इयर' से नवाज़ा गया है- आहना कुमरा • पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कजाख्स्तान के पहलवान को 12-7 से हराकर जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक Bajrang punia • ईरान और जिस देश ने संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल की स्थापना करने का निर्णय लिया है- पाकिस्तान • वह देश जिससे आयात होने वाले चोकलेट, दूध और इसके उत्पादों के आयात पर रोक को अनिश्चितकाल के लिये बढ़ा दिया गया है- चीन • केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जितने किस्तों में 10,500 करोड़ रुपये जारी किए- दो • वह तिथि जिस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है – 24 अप्रैल • भारत में हुई वह दुर्घटना जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 20वीं शताब्दी के "प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाओं" में से एक माना है - भोपाल गैस त्रासदी • हाल ही में चर्चा में र...
🎯 05 April 2023 Current Affairs 🎯 Who has topped the Passport Index 2023 released by Orton Capital recently? हाल ही में ऑर्टन कैपिटल द्वारा जारी पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ? Answer: — UAE Who conducted regional level search and rescue exercise in Kakinada, AP? आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में क्षेत्रीय स्तर पर खोज और बचाव अभ्यास का संचालन किया है ? Answer: — ICG Where has G20 Disaster Risk Reduction Working Group meeting started? G20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यसमूह की बैठक कहाँ शुरू हुई है ? Answer: — Gandhinagar/गांधीनगर Which is most represented country in Asia per QS World Universities Ranking 2023? QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2023 के अनुसार एशिया में सबसे अधिक प्रतिनिधत्व वाला देश कौनसा है ? Answer: — China/चीन With whom has Ministry of Defense signed an agreement under 'Project Akashteer'? हाल ही में ‘प्रोजेक्ट आकाशतीर’ के तहत रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया है ? Answer: — BEL Which state's 'Kangra Tea' got European...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know