Science
✍️✍️ विज्ञान की महत्वपूर्ण प्रश्नोंतरी।
1 किस विटामिन को हार्मोन कहा जाता है ?
उतर-विटामिन D।
2 मानव शरीर का रक्त बैंक किसे कहते है ?
उतर- प्लीहा।
3 आमाशय का आकार किस तरह का होता है ?
उतर- J।
4 प्रथम परमाणु सिद्धान्त किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
उतर- डाल्टन।
5 योनि में पाये जाने वाला जीवाणु कौन-सा है ?
उतर- लैक्टोबैसिलस।
6 वायुमण्डल की आद्रता किससे मापी जाती है ?
उतर- हाइग्रोमीटर।
7 माँ के दूध में पाये जाने वाली प्रतिरक्षी कौन-सी है ?
उतर- I&A।
8 प्रकाश की किरणों को फैलाने वाले लेंस कौन-सा है ?
उतर- अवतल लेंस।
9 मनुष्य मूत्र के PH मान बताइए ?
उतर- 5.5- 7.5।
10 शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है ?
उतर- विटामिन C
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know