General Knowledge

राजस्थान का सामान्य ज्ञान की प्रश्नोंतरी। 


1 जयनारायण व्यास को कौनसे दुर्ग में बंदी बनाकर रखा गया था ?

सुवर्ण गिरी (जालौर)दुर्ग।


2 सिसोदिया वंश का संस्थापक कौन था ?

राणा हम्मीर। 


3 कैलादेवी किस वंश की कुलदेवी है ?

यादव वंश।


4 राजस्थान में ज्वेल ऑफ द ईस्टर के नाम से प्रसिद्ध कौन है ?

हनुवन्त सिंह। 


5 राजस्थान में कनक सागर झील किस नदी के तट पर स्थित है ?

बनास नदी।


6 गरासिया जनजाति द्वारा व्यक्ति की मृत्यु पर बनाया गया स्मारक क्या कहलाता है ?

हुर्रे। 


7 राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति किस अनुच्छेद द्वारा करता है ?

अनुच्छेद 155 ।


8 राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोशाक को मान्यता मिली है ?

जोधपुरी कोट/ जोधपुर कोट।


9 गुरु-शिष्य की मिट्टी की मूर्ति कहां से प्राप्त हुई। 

रंगमहल से।


10 महाराणा प्रताप की पत्नी का नाम क्या था ?

अजबदे पंवार सहित कुल 11 पत्नियां थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Science Important Question

26 april 2019 current affairs | dainik jagaran

5 April 2023 Current Affairs