27 april 2019 current affairs | dainik jagaran
🔳 वनडे इंटरनैशनल टीम का दर्जा
आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में शानदार प्रदर्शन के दम पर ओमान और अमेरिका वनडे इंटरनैशनल टीम का दर्जा पाने में सफल रहे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में ओमान ने नामीबिया के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की।
ओमान ने अपने सभी मैच जीते हैं। उसने पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए मैच में ही जीत हासिल कर अपनी दावेदारी को पुख्ता कर लिया था और नामीबिया के खिलाफ उसने महज दर्जा पाने की औपचारिकता पूरी की। ओमान और अमेरिका लीग 2 में स्कॉटलैंड, नेपाल और संयुक्त अरब अमिरात (UAE) के साथ आ गई हैं जहां वह ढाई साल में कुल 36 वनडे मैच खेलेंगी। आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में ओमान की टीम चार में से चार मैच जीत 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। अमेरिका ने चार में से तीन में जीत हासिल की है। वह 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। नामीबिया, हॉन्ग कॉन्ग, कनाडा और पपुआ न्यू गिनी क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।
फ़्लैशबैक
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व भर में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं की नियंत्रक तथा नियामक संस्था है। प्रतियोगिताओं तथा स्पर्धाओं के आयोजन के अलावा यह प्रतिवर्ष क्रिकेट में अपने क्षेत्र के सफलतम खिलाड़ियों तथा टीमों को पुरस्कार देती है, खिलाड़ियों तथा टीमों का प्रदर्शन क्रम (Ranking) निकालती है। यह हर जगह अंतर्राष्ट्रीय मैच में अम्पायर नियुक्त करती हैं।आईसीसी 106 सदस्य हैं: 10 पूर्ण सदस्य है कि टेस्ट मैच खेलने, 38 एसोसिएट सदस्य और 57 संबद्ध सदस्य।आईसीसी संगठन और क्रिकेट के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, खासकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के शासन के लिए जिम्मेदार है।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🔳 पहली बार मंगल पर भूकंप दर्ज
नासा द्वारा प्रक्षेपित रोबोटिक लैंडर ‘इनसाइट’ ने पहली बार मंगल पर भूकंप दर्ज किया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी। लैंडर के भूकंपमापी यंत्र ‘साइस्मिक एक्सपेरिमेंट फॉर इंटीरियर स्ट्रक्चर’ (एसईआईएस) ने 6 अप्रैल को कमजोर भूकंपीय संकेतों का पता लगाया। हालांकि, वैज्ञानिक अभी भी हलचल के सही कारणों की पड़ताल कर रहे हैं।
इनसाइट का 6 अप्रैल को मंगल पर 128वां दिन था। नासा ने एक बयान में कहा कि शायद ग्रह के भीतर से भूकंपीय संकेत मिले हैं और ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले सतह के ऊपर के वायु जैसे कारकों के कारण भूकंपीय संकेत मिलते थे। संकेत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक अब भी डेटा की जांच कर रहे हैं। अमेरिका में नासा की ‘जेट प्रपल्शन लैबरटरी’ में ‘इनसाइट प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर’ ब्रूस बैनर्डट ने कहा, ‘इनसाइट से मिली पहली जानकारियां नासा के अपोलो मिशन से शुरू हुए विज्ञान को आगे बढ़ाती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस घटनाक्रम ने आधिकारिक रूप से एक नया क्षेत्र खोल दिया है, वह है मंगल पर भूकंप विज्ञान।’
⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️
आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में शानदार प्रदर्शन के दम पर ओमान और अमेरिका वनडे इंटरनैशनल टीम का दर्जा पाने में सफल रहे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में ओमान ने नामीबिया के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की।
ओमान ने अपने सभी मैच जीते हैं। उसने पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए मैच में ही जीत हासिल कर अपनी दावेदारी को पुख्ता कर लिया था और नामीबिया के खिलाफ उसने महज दर्जा पाने की औपचारिकता पूरी की। ओमान और अमेरिका लीग 2 में स्कॉटलैंड, नेपाल और संयुक्त अरब अमिरात (UAE) के साथ आ गई हैं जहां वह ढाई साल में कुल 36 वनडे मैच खेलेंगी। आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में ओमान की टीम चार में से चार मैच जीत 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। अमेरिका ने चार में से तीन में जीत हासिल की है। वह 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। नामीबिया, हॉन्ग कॉन्ग, कनाडा और पपुआ न्यू गिनी क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।
फ़्लैशबैक
![]() |
Current affairs |
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व भर में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं की नियंत्रक तथा नियामक संस्था है। प्रतियोगिताओं तथा स्पर्धाओं के आयोजन के अलावा यह प्रतिवर्ष क्रिकेट में अपने क्षेत्र के सफलतम खिलाड़ियों तथा टीमों को पुरस्कार देती है, खिलाड़ियों तथा टीमों का प्रदर्शन क्रम (Ranking) निकालती है। यह हर जगह अंतर्राष्ट्रीय मैच में अम्पायर नियुक्त करती हैं।आईसीसी 106 सदस्य हैं: 10 पूर्ण सदस्य है कि टेस्ट मैच खेलने, 38 एसोसिएट सदस्य और 57 संबद्ध सदस्य।आईसीसी संगठन और क्रिकेट के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, खासकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के शासन के लिए जिम्मेदार है।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🔳 पहली बार मंगल पर भूकंप दर्ज
नासा द्वारा प्रक्षेपित रोबोटिक लैंडर ‘इनसाइट’ ने पहली बार मंगल पर भूकंप दर्ज किया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी। लैंडर के भूकंपमापी यंत्र ‘साइस्मिक एक्सपेरिमेंट फॉर इंटीरियर स्ट्रक्चर’ (एसईआईएस) ने 6 अप्रैल को कमजोर भूकंपीय संकेतों का पता लगाया। हालांकि, वैज्ञानिक अभी भी हलचल के सही कारणों की पड़ताल कर रहे हैं।
इनसाइट का 6 अप्रैल को मंगल पर 128वां दिन था। नासा ने एक बयान में कहा कि शायद ग्रह के भीतर से भूकंपीय संकेत मिले हैं और ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले सतह के ऊपर के वायु जैसे कारकों के कारण भूकंपीय संकेत मिलते थे। संकेत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक अब भी डेटा की जांच कर रहे हैं। अमेरिका में नासा की ‘जेट प्रपल्शन लैबरटरी’ में ‘इनसाइट प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर’ ब्रूस बैनर्डट ने कहा, ‘इनसाइट से मिली पहली जानकारियां नासा के अपोलो मिशन से शुरू हुए विज्ञान को आगे बढ़ाती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस घटनाक्रम ने आधिकारिक रूप से एक नया क्षेत्र खोल दिया है, वह है मंगल पर भूकंप विज्ञान।’
⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know