28 april 2019 current affairs

विश्व पुस्तक दिवस - 23 अप्रैल

स्टार्टअपब्लिंक संगठन की 'स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग 2019' में पहला स्थान - संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)

वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को की विश्व पुस्तक राजधानी - शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)

यूनेस्को के नेतृत्व में स्वदेशी भाषाओं का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष - 2019

इजरायल ....... के नाम पर गोलान हाइट्स में एक नए समुदाय का नाम रखेगा - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अरब लीग ने ....... को हर महीने 100 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान करने का वचन दिया- फिलिस्तीनी प्राधिकरण

2019 के लिए स्टार्टअपब्लिंक स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में भारत को .......... स्थान मिला - 17 वां

भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई, जिसका नेतृत्व .......... ने किया - जस्टिस एस ए बोबडे

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने संयुक्त रूप से .......... को इन्वेंटर्स के लिए IP WIPO मेडल से सम्मानित किया है - बेनी एंटनी (संयुक्त एमडी, कोच्चि स्थित अर्जुन प्राकृतिक लिमिटेड)

एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2019 में 10 किमी स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता - संजीवनी जाधव

इजरायल की मुद्रा - इजरायली नई शेकेल

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) का स्थापना वर्ष: 1945; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) का शुभारंभ वर्ष - 2014

अरब स्प्रिंग, मध्य पूर्व एशिया और उत्तरी अफ्रीका में विरोध प्रदर्शनों की एक श्रृंखला की शुरुवात ...... में हुई - 2010

अरब लीग का स्थापना वर्ष: 1945; मुख्यालय: काहिरा (मिस्र)अरब लीग का स्थापना वर्ष: 1945; मुख्यालय: काहिरा (मिस्र)

फिलिस्तीन की राजधानी - यरूशलेम (पूर्व)

विश्व पृथ्वी दिवस 2019 का थीम (22 अप्रैल) - अपनी प्रजाति की रक्षा करें


आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
2018 में चर्चित महिलाएं:-

अवनी चतुर्वेदी :- फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट,

हिमा दास :- ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट,

तानिया सान्याल :- पहली महिला फायर फाइटर,

सुप्रा वर्मन :- भारतीय एथलीट प्लेयर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली ,

पीवी सिंधु :- बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में गोल्ड जीता,

मिताली राज :- T20 में 2000 रन बनाने वाली पहली महिला,

इंदु मल्होत्रा :- सुप्रीम कोर्ट की महिला advocate जज ,

जमीला बीवी :- भारतीय मुस्लिम महिला जिसने जुम्मे का नवाज का नेतृत्व किया ,

देबजानी घोष :- 30 सालों में NASSCOM की पहली महिला अध्यक्ष,

हरमनप्रीत कौर :- T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहला शतक,

मैरीकॉम :- छह वर्ल्ड चैंपियंस गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर,

गीता गोपीनाथ :- आईएमएफ की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री,

हिना जायसवाल :- पहली भारतीय महिला फ्लाइट इंजीनियर...

28 apri 2019 current affairs | dainik jagaran
Current affairs

🔳 सुप्रीम कोर्ट का आरबीआई को निर्देश

आरबीआई को आरटीआई एक्ट के तहत बैंकों का वार्षिक इंस्पेक्शन रिपोर्टऔर लोन डिफॉल्टर की जानकारी उजागर करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को निर्देश दिया है कि वह आरटीआई कानून के तहत बैंकों के वार्षिक इंस्पेक्शन रिपोर्ट व डिफाल्टर आदि से संबंधित जानकारी मुहैया कराए बशर्ते कि कानून के तहत उन्हें जानकारी न देने के लिए छूट मिली हो। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरबीआई के खिलाफ कंटेप्ट याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरबीआई राष्ट्रीय आर्थिक हित का रेफरेंस देकर आरटीआई के तहत बैंकों के सालाना इंस्पेक्शन रिपोर्ट आदि को उजागर करने से मना नहीं कर सकती जब तक कि कोई कानून उसे ऐसा करने की छूट न देता हो।

सुप्रीम कोर्ट ने 30 दिसंबर 2016 को आरबीआई को निर्देश दिया था कि वह उस डिस्क्लोजर नीति को वापस करे जिसमें बैंकों की सालाना रिपोर्ट, लोन डिफॉल्टर आदि से संबंधित जानकारी उजागर न करने की बात कही थी। आरबीआई का कहना था कि पॉलिसी और नियम के तहत इन जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने इस पॉलिसी को लेकर नाराजगी जताई थी। अदालत ने कहा था कि 16 दिसंबर 2015 के आदेश का पालन नहीं किया गया इसमें आरटीआई के तहत आरबीआई को बैंकों व अन्य फाइनांशियल संस्थानों का सालाना रिपोर्ट पब्लिक करने को कहा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरबीआई, बैंकों से संबंधित जानकारी आरटीआई के तहत सार्वजनिक करने के बारे में अपनी नीति को रिव्यू करे। अदालत ने कहा कि उसे आखिरी मौका दिया जाता है कि वह आरटीआई के कानून का पालन करे। अदालत ने कहा कि अगर आरबीआई ने आरटीआई कानून का दायरे में जानकारी से मना किया तो फिर वह उसे गंभीरता से लेगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव की अगुवाई वाली बेंच ने आरबीआई से कहा है कि वह आरटीआई के तहत जानकारी देने की अपनी नीति को एग्जामिन करे। अदालत ने कहा कि कानून के तहत आरबीआई जानकारी देने के लिए बाध्य है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरबीआई पर कंटेंप्ट कार्रवाई नहीं कर रहे हैं लेकिन उशे आखिरी मौका दिया जा रहा है कि वह आरटीआई कानून का पालन करे। सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई से कहा है कि वह अगर अब आरटीआई के तहत जानकारी देने से मना करती है तो कोर्ट इसे गंभीरता से लेगी। सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में आरबीआई को तब अवमानना नोटिस जारी किया था जब बैंकों के सालाना इंस्पेक्शन रिपोर्ट की जानकारी देते से मना किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरबीआई ट्रांसपैरेंसी कानून के तहत कोई भी जानकारी देने से मना नहीं कर सकती वह तब तक जानकारी देने से इनकार नहीं कर सकती जब तक कि उसे कानून के तहत जानकारी देने से छूट न मिली हुई हो। आरबीआई ने कहा था कि वह सालाना इंस्पेक्शन रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकती। मामले में एक्टिविस्ट एससी अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरबीआई के खिलाफ कंटेप्ट याचिका दायर की थी।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Science Important Question

26 april 2019 current affairs | dainik jagaran

5 April 2023 Current Affairs