Rajasthan Police SI Bharti 2021 – Exam Date, Syllabus, Result, Admit Card

Rajasthan Police SI Bharti 2021 For 859 Posts :- 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर आदि के लिए भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है । 


स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।


 राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष तक रखी गई है जिसमें आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की गई है । 


 Rajasthan Police SI Bharti के आवेदन 9 जून 2021 से लेकर 23 जून 2021 तक भरे जाएंगे इच्छुक अभ्यर्थी RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है । 


 राजस्थान एसआई भर्ती 2021 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है 4 सितंबर को होगी परीक्षा राजस्थान पुलिस द्वारा विभिन्न विभागों के लिए 859 पदों पर भर्ती निकाली है, विभागों के नाम और उनके पदों की संख्या कुछ इस प्रकार है 


 Sub Inspector (A.P) :- 746 
 Sub Inspector (I.B) :- 64 
 Platoon Commander (R.A.C) :- 38
 Sub Inspector (MBC) :- 11


 Total No. Of Posts For Police SI Bharti Is 859


 Rajasthan Police SI Bharti Application Form 
Date 


 राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के आवेदन 9 जून 2021 से शुरू होंगे , राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2021 है


 Age Limit 

 Rajasthan Police SI Bharti के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष रखी गई है तथा आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियम अनुसार छूट प्रदान की गई है


 Minimum Candidate Age Required :- 20 Years

 Maximum Candidates Age Allowed :- 25 Years 

Note :- Age Relaxation आरक्षित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी


 आयु सीमा में छूट की जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें
 


 Education Qualification



 राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक (Graduate) पास होना अनिवार्य है | 

 ग्रेजुएट अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं

 Education Qualification For SI Bharti Is Graduate Pass

 Physical Test SI Bharti के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के वक्त उम्मीदवार को 100 Metre Race,Long Jump, और Chinning Up से गुजरना पड़ता है 


 इस परीक्षा के लिए समय सीमा पुरुष महिला एवं एक्स सर्विसमैन के लिए अलग-अलग तय की गई है जो कि कुछ इस प्रकार है


 एसआई भर्ती 2021 द्वारा शारीरिक परीक्षा में बदलाव किए गए हैं 


 फिजिकल टेस्ट की लेटेस्ट पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें 

Click Here 


 Physical Test For Male Candidates
Selection Process 


 राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-  

सर्वप्रथम अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी , लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है लिखित परीक्षा मैं पास हो जाने के बाद अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा , यह दोनों पड़ाव के बाद अभ्यर्थी का इंटरव्यू लिया जाएगा | फिर इन तीनों प्रक्रिया के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

 
 Written Test  

Medical And Physical Test 

 Interview 

 SI Bharti Exam Pattern And Syllabus Exam Pattern :- 

 राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती का पेपर दो भागों में होगा जिसमें प्रथम भाग हिंदी विषय का होगा तथा द्वितीय भाग जनरल नॉलेज और जनरल साइंस का होगा | पेपर 200 नंबर का होगा एवं समय सीमा प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे की होगी और 100 सवाल पूछे जाएंगे


 Negative Marking :- प्रत्येक गलत आंसर के 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी ।  


Rajasthan Police SI Syllabus :- 

 राजस्थान पुलिस भर्ती के Paper 1 और Paper 2 के Syllabus की अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक से सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं , पीडीएफ के अंदर दोनों पेपर के सिलेबस की संक्षिप्त जानकारी दी गई –


 Paper 1 :- Click Here For Detailed PDF Hindi
 Paper 2 :- Click Here For Detailed PDF 


 General Knowledge And General Science 

 Indian History

 Geography Of World And India 

 Geography Of Rajasthan 

 Indian Constitution , Political System And Governance

 Political And Administrative System Of Rajasthan 

 Reasoning And Mental Ability  

Current Affairs 


 Rajasthan SI Bharti Application Fees 


 राजस्थान पुलिस द्वारा आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए अलग-अलग तय किया गया है –
 सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क है :- ₹350

 राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन हेतु शिक्षा शुल्क है :- ₹250

 राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनके परिवार की आय 2.5 Lakh से कम है उनके लिए परीक्षा शुल्क है :- ₹150

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Science Important Question

26 april 2019 current affairs | dainik jagaran

5 April 2023 Current Affairs